कर्ज के बोझ से दबे किसान ने परेशान होकर मौत को लगाया गले, पेड़ से लटककर दे दी जान
इंस्पेक्टर हरि श्याम सिंह ने बताया मंगल पर किसान पर किसान क्रेडिट कार्ड था जिसे ना चुका पाने की वजह से वह परेशान रहने लगा था।
झांसी, एबीपी गंगा। यूपी के झांसी में कर्ज से परेशान एक किसान ने अपनी जान दे दी। मामला रक्शा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का है। परिजनों का कहना है किसान क्रेडिट कार्ड के कर्ज की वजह से परेशान होकर परिवार के मुखिया ने खुदकुशी कर ली। मृतक किसान का नाम मंगल यादव था और उन्होंने खेत के बगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।
परेशान रहने लगा था मंगल
पूरे मामले पर इंस्पेक्टर हरि श्याम सिंह ने बताया मंगल पर किसान पर किसान क्रेडिट कार्ड था जिसे ना चुका पाने की वजह से वह परेशान रहने लगा था। मंगल अपने घर से खेत के लिए निकला था और काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान उस वक्त परिजनों के होश उड़ गए जब उन्होंने मंगल को खेत में बबूल के पेड़ पर लटका हुआ देखा। मौके पर पुलिस पहुंची ने मंगल को पेड़ नीचे उतारा, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।