पीलीभीत: सही कीमत नहीं मिली तो किसान ने सड़क पर ही फेंक दी कई क्विंटल गोभी, जानें फिर क्या हुआ
पीलीभीत में गोभी की फसल की सही कीमत ना मिलने से नाराज कई क्विंटल गोभी को सड़क पर ही फेंक दिया. ये मामला पीलीभीत के जहानाबाद कस्बे का है.
![पीलीभीत: सही कीमत नहीं मिली तो किसान ने सड़क पर ही फेंक दी कई क्विंटल गोभी, जानें फिर क्या हुआ farmer throw his Cauliflower crop on the road for not getting price in Pilibhit ANN पीलीभीत: सही कीमत नहीं मिली तो किसान ने सड़क पर ही फेंक दी कई क्विंटल गोभी, जानें फिर क्या हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06184624/Cabbage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत. जिले में गोभी की बिक्री ना होने से नाराज किसान ने कई क्विंटल गोभी सड़क पर ही फेंक दी. मुफ्त की गोभी सड़क पर मिलने के बाद लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई. मुफ्त की गोभी देखकर लोग खुश थे. लोग अपने-अपने थैलों में भरकर गोभी घरों को ले गए.
ये मामला जहानाबाद कस्बे का है. किसान का नाम सलीम बताया जा रहा है. मोहल्ला नई बस्ती निवासी सलीम ने अपने 3 बीघा खेत में गोभी की फसल लगाई थी. इसको तैयार करने में सलीम का अब तक 8 हजार का खर्चा हो गया. गोभी की फसल काटकर सलीम इसे मंडी बेचने गया था, लेकिन उसे गोभी के रेट काफी कम मिल रहे थे. इससे नाराज सलीम ने गोभी को सड़क पर ही फेंक दिया और घर चला गया. सलीम का कहना है कि फसल को वापस ले जाने में भी खर्चा था. इसीलिए उसने गोभी की फसल को फेंक दिया.
दरसअल, गोभी की फसल की पैदावार जिले में ज्यादा है. इसीलिये गोभी की आवक भी मंडी में ज्यादा, लेकिन उस हिसाब से गोभी की खपत नही हो पा रही है. फिलहाल गोभी की फसल करने वाले किसान परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:
Farmers Protest: दिल्ली में बैरिकेडिंग पर प्रियंका गांधी का निशाना, पूछा- क्यों डराते हो डर की दीवार से?
पीलीभीत: ट्रैफिक नियमों को अंगूठा दिखा रहे बीजेपी विधायक, स्कॉर्पियो पर लिखवाया 'राजपूत'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)