Etawah News: इटावा में सूदखोरों के कर्ज में डूबे किसान ने परिवार सहित कोल्ड्रिक में जहर मिलाकर पी ली जिससे मासूम बच्ची सहित किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई. विधवा भाभी की हालत नाजुक बनी हुई है. किसान कर्ज में डूबा हुआ था. सूदखोर पैसा देने के लिए दवाब बना रहे थे. किसान ने मानसिक तनाव में आकर परिवार सहित कोल्ड्रिक में जहर डालकर पी लिया. परिजनों के मुताबिक मृतक पर करीब तीन लाख रुपये का कर्ज था. सूदखोर पैसों के लिए लगातार दबाव बना रहे थे.
बता दें थाना क्षेत्र के गांव भदेई निवासी दयाशंकर 28 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र सिंह ने अपने बडे भाई स्वर्गीय उमाशंकर की पत्नी 30 वर्षीय उसकी 13 माह की मासूम बच्ची शिवि को सोमवार की सुबह घर पर कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर पी ली थी. घटना के समय किसान की मां गांव में अपने दो अन्य नातियों के साथ में गई हुई थी. जब वापस आई तो मासूम सहित तीनो को घर के आँगन में तड़पता देख शोर मचाया. आसपास के लोगों ने निजी वाहन से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया. जहाँ पर इलाज के दौरान सोमवार की देर रात दयाशंकर व उसकी मासूम बच्ची शिवि की मौत हो गई. जबकि पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक की मां ने पड़ोसियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक की मां सरोज देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस के रहने वाले उपेंद्र, जितेंद्र, रिंकू की बजह से हमारे पुत्र ने यह कदम उठाया है. इन लोगो की वजह से हमारा परिवार खत्म हो गया है. यह लोग गांव में दुकान किए हुए हैं. वहां पर यह शराब बेचते हैं. हमारे बेटे को उन्होंने पहले उधार शराब दी. फिर कई गुनाह रुपये का बिल बनाकर कर्ज कर दिया था. जिसकी वजह से एक साल पहले एक बीघा खेत बेच दिया था. उसका रुपये यह लोग ले लिए उसके बाद भी इन लोगों का कर्ज कम नहीं हुआ. दो दिन से लगातार हमारे बेटे को आरोपी लोग प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है.
सरोज देवी ने बताया कि उसके दो पुत्र थे. जिसमे बड़ा पुत्र उमाशंकर की 2 वर्ष पहले कैंसर की वजह से उसकी मौत हो गई थी. जिसके तीन बच्चे संदेश व गोरी, शिवी है. जिनके साथ वह गांव गई थीं. जब वहां से वापस आए तो यह लोग तड़पते हुए हमें मिले. हमारे बेटे ने हमें बताया कि कर्ज होने की वजह से हमने कोल्ड्रिक़ में जहर सबको पिलाया है. उसने यह बताया भी मृतक दया शंकर की शादी हो गई थी लेकिन उसकी पत्नी दो वर्ष से अपने मायके में एक साल की बच्ची के साथ रह रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शवों के पोस्टमार्टम के लिए थाने में सूचना दे दी गई है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों के बताए अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान, मायावती की मुश्किलें बढ़ना तय!