Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ के जेठावारा थाने के काछा गांव में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक का नाम मनोज यादव है. उसका रक्तरंजित शव आज सुबह नदी के किनारे जंगल में मिला. मनोज बीती रात 9 बजे बाइक पर घर से निकला था. उसके शव के पास बाइक भी पड़ी मिली है. सुबह जब ग्रामीणों की नजर उसके शव पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया. 


नदी किनारे में पड़ा मिला शव 


खबर के मुताबिक जेठवारा थाने के काछा गांव में एक किमी दूर मृतक मनोज यादव के शव नदी किनारे पड़ा मिला. कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी थी. शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद मौके पर सीओ सदर व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


मृतक के बेटे ने बताया कि वो बीती रात 9 बजे बाइक से निकले थे लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे. आधी रात तक उनके फोन पर घंटी जा रही थी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. सुबह सात बजे ग्रामीणों की नजर उनके शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मनोज यादव किसानी का काम करते थे. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी मई में होने वाली थी. 


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी का कहना है कि मृतक के गले को धारदार हथियार काटा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही विस्तार से इस पर कुछ कहा जा सकेगा. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: क्रिकेट में धमाल मचाने वाले हरभजन सिंह को AAP ने पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार


Pilibhit Crime News: पीलीभीत में दिन दहाड़े लूट, आंखों में मिर्च डालकर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूटे डेढ़ लाख रुपये