सोनभद्र. देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन यूपी के सोनभद्र जिले के कई किसान इससे वंचित हैं. जिले में हजारों की संख्या में किसान ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. प्रशासन का काम सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहुंचाने की होती है, लेकिन लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है.


16 हजार से ज्यादा किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
जिले में दो लाख से ज्यादा लघु, सीमांत व बड़े किसान हैं. इनमें से 1,92,337 किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. हालांकि 16,500 किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. एबीपी न्यूज ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसकी वजह किसानों के आधार कार्ड में गड़बड़ी है. दरअसल, किसान आधार कार्ड में सुधार नहीं करा पा रहे हैं जिस वजह से वे इस योजना से वंचित हैं.


अधिकारियों ने बताया कि इन किसानों का डाटा फिटिंग कर शासन को भेजा गया है. इसके अलावा 1,363 किसान ऐसे भी हैं जिनका गांव में पता भी नहीं चल रहा है. इस कारण उनके आधार कार्ड में सुधार नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि जो इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले किसान होंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बाकी किसानों का डाटा शासन से स्वीकृति मिलते ही उन्हें योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.


क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं, कृषि उप निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि गड़बड़ी ठीक होने के बाद किसानों को योजना का लाभ मिलने लगेगा.


ये भी पढ़ें:



बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ HC में याचिका दाखिल


DDU के 5 हजार छात्र कल घर बैठे देंगे शोध पात्रता परीक्षा, इन बातों का जरूर रखें ध्यान