ग्रेटर नोएडा. कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान यहां प्रदर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यूपी के बुलंदशहर से भी सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. कई किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कल ही रवाना हो गए थे. बीती रात किसानों ने चौधरी टोल प्लाजा पर आराम किया. गुरुवार सुबह फिर उन्होंने गाजीपुर के लिए कूच किया. 


ग्रेटर नोएडा के दादरी टोल प्लाजा पर पहुंचे किसानों से एबीपी गंगा के संवाददाता ने बातचीत की. किसान अपने साथ बुलंदशहर से गंगाजल भी लेकर जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मां गंगा ने उत्तर प्रदेश में बुलाया था उसी तरह से किसान गंगाजल लेकर गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं ताकि मां गंगा उनकी मांगों को पूरी कर सके.


"नए कृषि कानूनों से किसानों का नुकसान"
इस दौरान किसानों ने कहा कि उन्हें गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल राह है. किसानों ने कहा कि क्रय केंद्र पर भी उनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है. नए कृषि कानून से किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सिर्फ नुकसान ही नुकसान है. इसलिए सरकार तत्काल कृषि कानून को वापस ले और एमएसपी की गारंटी वाला बिल लेकर आये तभी किसानों के भला होगा.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में मिले गोरखपुर से लापता दोनों बच्चे, प्रेमी के साथ भागी मां ने ही किया था अपहरण


गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे