नोएडा: दिल्ली नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने अचानक से हंगामा कर दिया. आपको बता दें कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर पिछले 10 दिनों से किसान धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. लेकिन आज उन्होंने अचानक दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग पर भी हंगामा शुरू कर सड़क जाम कर दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर के किसानों को दिल्ली आने से रोकने का प्रयास किया. हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद किसान दिल्ली कुच तो नहीं कर पाए, लेकिन वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. एबीपी गंगा ने किसानों से बात की और हंगामे की वजह जानने की कोशिश की.


उनका कहना था कि कुछ किसान कासगंज और इटावा से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया है. यही वजह है कि जब पुलिस किसानों को आने नहीं देगी तो वह रास्ता जाम कर किसी को भी आने नहीं देंगे.


प्रशासन का रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर किसान दिल्ली से आने वाली रोड का भी चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि प्रशासन लगातार किसानों के साथ बर्बरता कर रहा है और अब किसान प्रशासन का ये रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर प्रशासन उन पर लाठी उठाएगा तो उसका जवाब देने के लिए अब किसान पूरी तरह से कमर कस चुका है. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर किसान उग्र होते जा रहे हैं. वे अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.


क्या होगा आज?


वहीं, दूसरी तरफ सरकार लगातार किसानों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है और आज भी दो बजे सरकार किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बात कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेगी, लेकिन लगातार किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार यह तीनों बिल वापस नहीं लेती है तब तक वह मानने को तैयार नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इस बार की बातचीत का नतीजा क्या निकलता है, क्या सरकार किसानों की मांगों को मानेगी या फिर यह बातचीत भी बेनतीजा रहेगी और किसानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें.


यूपी: चुनाव ड्यूटी के दौरान आईएएस अफसर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, MLC चुनाव में पर्यवेक्षक बनकर आये थे