Iglas Farmers Protest: इगलास (Iglas) क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से उर्वरक (Fertilizer) को लेकर मारामारी चल रही है. इगलास क्षेत्र में आलू उत्पादन (Potato Production) सबसे अधिक होता है. आलू (Potato) की खेती के लिए अधिक डीएपी की आवश्यकता होती है, लेकिन किसानों (Farmers) को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध नहीं हो रही है. आज सहकारी समिति पर खाद लेने पहुंचे किसानों ने हंगामा करते हुए अलीगढ़-मथुरा रोड पर जाम लगा दिया. जाम लगने की सूचना पर एसडीएम अनिल कुमार कटियार, सीओ अशोक कुमार सिंह कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
किसानों ने किया हंगामा
दरअसल, आज सहकारी समिति इगलास पर किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन 11:00 बजे तक भी खाद का वितरण शुरू नहीं हुआ. गुस्साए किसानों ने अलीगढ़-मथुरा रोड पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. जाम लगाने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. किसानों का आरोप है कि कई-कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है. वहीं, सेटिंग से खाद को बेचा जा रहा है. रातों-रात खाद का उठान कर दिया जाता है. जो किसान लाइन में लग रहे हैं उन्हें 2 से 5 बोरे ही दिए जाते हैं. वहीं, सेटिंग से एक ही किसान को 20 से 50 तक बोरे दिए जा रहे हैं.
की जाएगी कार्रवाई
पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों से फोन पर वार्ता कर व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी का कहना है कि सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी, जो लोग खाद का स्टाक कर रहे हैं अधिक कीमत में खाद की बिक्री कर रहे हैं उनकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: