Ghazipur Border Dussehra: वैसे तो देशभर में दशहरा का त्योहार कल यानी शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने आज दशहरा मनाया. किसानों ने इस मौके पर केंद्र सरकार, कृषि कानून और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का पुतला फूंका. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के कृत्य किसी को बताने लायक नहीं है, लेकिन फिर भी वह सरकार में मंत्री बने बैठे हैं. उनका इस्तीफा अभी तक नहीं आया है.
"सिंधु बॉर्डर पर हत्या सरकार की साजिश"
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो सिंधु बॉर्डर पर किसान की हत्या की गई है, उसमें सरकार की तरफ साजिश की गई है. टिकैत ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सबसे बड़ा सवाल यही है कि जिस वक्त हत्या की गई उसका वीडियो बनाया गया. उस वक्त सिंधु बॉर्डर पर एक तरफ दिल्ली पुलिस का पहरा था. तो दूसरी ओर हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग का बंदोबस्त था, लेकिन उसके बाद भी अगर इस तरह की हत्या हो जाती है. तो कहीं ना कहीं यह सरकार की सोची समझी चाल है. जिसने ये हत्या की है उसे सजा जरूर मिलेगी.
टिकैत ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. टिकैत ने आगे कहा कि 18 तारीख को हमारा रेल रोको आंदोलन है. ये आंदोलन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: