गाजियाबाद: यूपी गेट पर डेरा जमाए किसानों के समर्थन में आए उत्तराखंड के किसान, सरकार से की ये मांग
किसानों ने सरकार से एमएसपी सुनिश्चित करने की मांग की है. किसानों ने कहा कि अगर सरकार कानून में एमएसपी वाली लाइन जोड़ देती है तो वे आंदोलन नहीं करेंगे.
![गाजियाबाद: यूपी गेट पर डेरा जमाए किसानों के समर्थन में आए उत्तराखंड के किसान, सरकार से की ये मांग Farmers continue their protest at up gate against the farm laws ann गाजियाबाद: यूपी गेट पर डेरा जमाए किसानों के समर्थन में आए उत्तराखंड के किसान, सरकार से की ये मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27221313/Farmer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद. कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के यूपी गेट पर सैकड़ों की तादाद में किसान डेरा जमाए हुए हैं. यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को उत्तराखंड से आए किसानों का भी समर्थन मिल गया है. उधमसिंह नगर के बाजपुर से भी भारी तादाद में किसान यहां पहुंचे हैं. इन किसानों का कहना है कि वो किसान आंदोलन को समर्थन करने के लिए उत्तराखंड से आये हैं.
इन किसानों ने सरकार से एमएसपी सुनिश्चित करने की मांग की है. किसानों ने कहा कि अगर सरकार कानून में एमएसपी वाली लाइन जोड़ देती है तो वे आंदोलन नहीं करेंगे.
"एमएसपी से कम पर हुई धान की खरीद" किसानों ने कहा कि उत्तराखंड में इस बार एमएसपी पर धान की खरीद नही हुई. किसानों को कम दाम में धान बेचना पड़ा है. अगर एमएसपी को लेकर सरकार गारंटी नही देती तो आंदोलन जारी रहेगा. किसानों का कहना है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी एमएसपी की बात कर रहे हैं तो इसको कानून में जोड़ क्यो नही देते हैं.
धारा 144 के जवाब में धारा 288 उधर, किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड किया है. साथ ही धारा 144 भी लगा दी गई है. धारा 144 के जवाब में किसानों ने धारा 288 का पोस्टर लगाते हुए सड़कों पर भी इसे लिख दिया है. बतादें कि किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने तीन स्तरीय बैरिकेड कर रखी है.
ये भी पढ़ें:
सीएम योगी ने दिए कोविड-19 जांच की दर को 'वाजिब' बनाने के निर्देश, मोबाइल ऐप बनाने को भी कहा
सीएम योगी ने की तारीफ, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को दुनिया के सामने मजबूती के साथ रखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)