Flood Situation in Pilibhit: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. पीलीभीत जिले में नानक सागर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद देवहा नदी के आस-पास बसे दर्जनों गांवों की फसल बर्बाद हो गई है. इसके अलावा किसान जमीन की कटान से भी परेशान है. 


खबर के मुताबिक, शारदा व देवहा नदी के कटान के चलते सैकड़ों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है. किसानों का आरोप है कि हर बार बरसात के दिनों में बाढ़ से इसी तरह तबाही आती है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन व जन प्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं. किसानों का कहना है कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद देवहा नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन जलग्मन हो गई और किसानों की लाखों रुपये की गन्ने व धान की फसल बर्बाद हो गई.


प्रशासन पर आरोप
किसानों ने बताया कि हर साल बरसात के दिनों में सैकड़ो एकड़ जमीन फसल बर्बाद हो जाती है. जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई थी. मुआवजा मिलना तो दूर कोई उनका हाल जानने तक नहीं आया.


झूठे साबित हुए प्रशासन के दावे
वहीं, जिला प्रशासन बाढ़ चौकियों के माध्यम से राहत बचाव कार्य करने के दावे कर रहा था, लेकिन ये दावे अब झूठे साबित हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Pegasus Issue: मायावती का केंद्र सरकार पर निशाना, सुप्रीम कोर्ट से किया जांच का अनुरोध


यूपी विधानसभा चुनाव: दिल्ली में आज भी जारी रहेगा बीजेपी का मंथन, सीएम योगी के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी