Farmer's Protest: सरकार को टिकैत बंधुओं ने चेताया, राकेश बोले- 'दिल्ली दूर नहीं..', नरेश ने कहा- जिद्दी रवैया घातक
Delhi Chalo Protest: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया ज़िद्दी है.
Naresh Tikait on Farmer's Protest: दिल्ली बॉर्डर अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठनों ने दिल्ली कूच कर रहे हैं. बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की ओर बढ़ गए हैं. किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से भी कड़े इतंजाम किए गए हैं. किसानों के इस आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. ये रवैया घातक साबित हो रहा है.
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों को लेकर सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि सरकार का ज़िद्दी रवैया घातक साबित हो रहा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा, किसानों की अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग मांग है. क्या किसान हर समय आंदोलन ही करता रहेगा.. रास्ता जाम करता रहेगा...या दिल्ली कूच करता रहेगा. थोड़ी बहुत ज़िम्मेदारी सरकार की भी तो होती है.
सरकार का ज़िद्दी रवैया घातक
नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो इस तरह मामलो को संज्ञान में ले, किसानों को क्या दिक़्क़त है क्या नहीं है. सरकार का जो ज़िद्दी रवैया है वो घातक साबित हो रहा है. किसान से वार्ता करें, एक अच्छे शासक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ठीक तरह से निर्णय लेने चाहिए. जो स्टेट की दिक़्क़त है वो मामले राज्यों को सौंपे जाएं.
राकेश टिकैत बोले 'दिल्ली दूर नहीं'
किसानों के इस आंदोलन को लेकर भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली आने से नहीं रोकना चाहिए, सबको यहाँ आने का अधिकार हैं सरकार गलत कोशिशें कर रही है. अगर इनको दिक़्क़त हुई तो हम भी एक्टिव होंगे और दिल्ली मार्च करेंगे. न हमारे से किसान दूर हैं न दिल्ली दूर है. अपनी बात कहने आ रहे हैं तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए. सबकी मुद्दे एक ही हैं.
इस बीच पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में ज़बरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. पुलिस की ओर से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. पुलिस ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पूरी तैयारी की है. प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.