Delhi Farmers Protest: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने सरकार पर जुबानी हमला बोला.


मायावती ने कहा- अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो माँगें हैं सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े.
 
बसपा चीफ ने कहा कि इस सम्बंध में ’दिल्ली चलो’ के वर्तमान अभियान के तहत् आन्दोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केन्द्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आन्दोलन को समाप्त करने का प्रयास करे तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहीं.


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पल्लवी पटेल ने बढ़ाई अखिलेश यादव की मुश्किलें, लिया बड़ा फैसला


सरकार को किसानों के साथ बातचीत करने के लिए सकारात्मक महौल बनाना चाहिए : पंधेर
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बुधवार को कहा कि कृषक अपनी मांगों को लेकर केंद्र से बातचीत के लिए आने वाले किसी भी प्रस्ताव पर विचार करेंगे लेकिन संवाद के लिए सकारात्मक महौल बनाया जाना चाहिए.


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि वह न्यूतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाएं. पंधेर ने कहा, ‘‘ कहा जाता है कि आपका (मोदी) दिल बड़ा है. हमें एमएसपी की गारंटी का कानून दीजिए.’’


जब उनसे पूछा गया कि क्या किसानों को बातचीत का कोई न्योता मिला है तो उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए किसानों को आमंत्रित किया है. अंबाला के नजदीक शंभू बॉर्डर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम न्योते पर विचार करेंगे.’’ केंद्रीय कृषि मंत्री अुर्जन मुंडा ने मंगलवार को कहा था कि एमएसपी की गारंटी संबंधित कानून सभी हितधारकों से चर्चा किए बिना जल्दबाजी में नहीं लाया जाएगा. उन्होंने किसान संगठनों से आह्वान किया कि वे सरकार के साथ इस मुद्दे पर विषय केंद्रित बातचीत करें.