(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, चिल्ला-डीएनडी बॉर्डर पर CCTV से रहेगी नजर
Delhi Farmers Protest: नोएडा पुलिस की चिल्ला बॉर्डर और कालंदीकुंज बॉर्डर पर विशेष नजर रहेगी. 13 फरवरी से 16 फरवरी तक किसान दिल्ली कूच करेंगे और किसानों का दिल्ली की तरफ जाना रहेगा.
Delhi Chalo Protest: किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट है और नोएडा में 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे. इसके साथ ही चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी बॉर्डर पर CCTV से निगरानी होगी और दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बनाया गया है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए नोएडा पुलिस और PAC को तैनात किया गया, दिल्ली जाने वाले लोगों से मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की गई है. वहीं कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा और दिल्ली जाने वाले कमर्शियल वाहन रोके जाएंगे .
वहीं नोएडा पुलिस की चिल्ला बॉर्डर और कालंदीकुंज बॉर्डर पर विशेष नजर रहेगी. 13 फरवरी से 16 फरवरी तक किसान दिल्ली कूच करेंगे और किसानों का दिल्ली की तरफ जाना रहेगा जिसे लेकर पुलिस अलर्ट है. 26 किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच और 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के प्रदर्शन को लेकर डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने के एलान के बाद अब 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान कर दिया है. किसानों के आव्हान के बाद चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.
वहीं दिल्ली में 13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है, इसे लेकर यातायात पाबंदियां लागू की गई हैं. वहीं वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर कंक्रीट के अवरोधक और सड़क पर बिछाए जाने वाले लोहे के नुकीले अवरोधक लगाकर किलेबंदी कर दी गई है.
बता दें कि यूपी, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने को लेकर 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया है. क्योंकि साल 2021 में किसानों ने अपना आंदोलन वापस लिया था जिसमें एक शर्त एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाना था जो अभी नहीं हुआ है.