Farmers Protest: 'चौधरी चरण सिंह का ये कैसा सम्मान', किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
Delhi Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान में आरोप लगाया, "बीजे्रपी कार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों को सिर्फ धोखा ही दिया है."
![Farmers Protest: 'चौधरी चरण सिंह का ये कैसा सम्मान', किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव Farmers Delhi Chalo Protest SP Chief Akhilesh Yadav Mention on Chaudhary Charan Singh lashed out BJP Farmers Protest: 'चौधरी चरण सिंह का ये कैसा सम्मान', किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/638bdbd0befe4301d7b79d76bf5474511707758041101487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Chalo Protest: उत्तर प्रदेश सहित पंजाब-हरियाणा के किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने और अपनी कई मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए किसान संगठन कल यानी मंगलवार (13 फरवरी) को दिल्ली कूच करेंगे. जिसे लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू और दिल्ली के बॉर्डरों पर भी सुरक्षा तैनात है. वहीं किसानों के मार्च को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"किसानों के हितैषी चौधरी चरण सिंह जी और स्वामीनाथन जी का ये कैसा सम्मान है कि बीजेपी सरकार किसान-आंदोलन के लिए कीलें बिछा रही है, सच तो ये है कि बीजेपी सरकार अपनी कमी छिपा रही है. पूरी दुनिया बीजेपी की दमनकारी नीतियों को देख रही है। बीजेपी ने देश के लोकतंत्र की सड़क खोद दी है और स्वतंत्रता की राह में जो कँटीले तार बिछाए हैं उनसे पूरी दुनिया में देश की छवि तार-तार हो गयी है. अब बीजेपी सरकार से त्रस्त होकर 140 करोड़ का देश एक साथ खड़ा हो रहा है, जो उन्हें ‘400 पार’ नहीं ‘400 पर हार’ देगा. एकता की आवाज़ लोहे की कीलें गला देगी."
किसानों के हितैषी चौधरी चरण सिंह जी और स्वामीनाथन जी का ये कैसा सम्मान है कि बीजेपी सरकार किसान-आंदोलन के लिए कीलें बिछा रही है, सच तो ये है कि बीजेपी सरकार अपनी कमी छिपा रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2024
पूरी दुनिया बीजेपी की दमनकारी नीतियों को देख रही है। बीजेपी ने देश के लोकतंत्र की सड़क खोद दी है और… pic.twitter.com/Axdj2xuzc3
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर किसानों के नाम पर छल प्रपंच की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' सम्मान देने वाली सरकार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने का ऐलान करने वाले किसानों को रोकने जैसा 'लोकतंत्र विरोधी' कदम उठा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, "बीजेपी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों को सिर्फ धोखा ही दिया है. बीजेपी जोर जबरदस्ती से उनकी आवाज भी कुचलने का इरादा कर रही है."
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते 200 से अधिक किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च करेंगे. किसानों को रोकने के लिये हरियाणा और दिल्ली में कई स्थानों पर कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक और कंटीले तार लगाकर राज्य सीमाओं को किले में तब्दील कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)