Farmers Protest: लखीमपुर में ढाई साल पहले क्या हुआ था, जिस पर किसान मांग रहे मुआवजा, जानें- पूरा मामला
Farmers Protest: हिंसा का आरोप लगा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर. आइए हम आपको लखीमपुर कांड के बारे में सिलसिलेवार जानकारी देते हैं, जिसमें 8 किसान मारे गए थे.
![Farmers Protest: लखीमपुर में ढाई साल पहले क्या हुआ था, जिस पर किसान मांग रहे मुआवजा, जानें- पूरा मामला Farmers Delhi Chalo Protest What happened in Lakhimpur on which farmers are demanding compensation Farmers Protest: लखीमपुर में ढाई साल पहले क्या हुआ था, जिस पर किसान मांग रहे मुआवजा, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/53c9e677eaafedba76c1935bc7b60bc41707817951875369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Chalo Protest: देश के अन्नदाता एक बार फिर आंदोलित हैं. किसानों की तरफ से कुल 13 मांगे रखी गई हैं. इसमें एक मांग है लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवाज दिया जाए और आरोपियों को सजा हो. बता दें ढाई साल पहले उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर में जमकर हिंसा हुई थी. यह वही वक्त था जब किसानों ने तीन कृषि कानून (जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद रद्द कर दिया गया.) आंदोलन किया था.
उस वक्त लखीमपुर में भी किसानों का एक समूह आंदोलित था. 3 अक्टूबर को हुई इस हिंसा का आरोप लगा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अज मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर. आरोप था कि आशीष ने किसानों का कुचला. इतना ही नहीं जिस दिन ये वाकया हुआ था उसी दिन यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर पहुंचने वाले थे.
आइए हम आपको लखीमपुर कांड के बारे में सिलसिलेवार जानकारी देते हैं, जिसमें 8 किसान मारे गए थे.
- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में साल 2021 को 3 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे हिंसा हुई.
- लखीमपुर में हुई इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी.
- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक दंगल कार्यक्रम में पहुंचने से पहले हुई थी. इसके बाद उप मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया था.
- हिंसा में बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप आया.
- आशीष मिश्रा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचलने का इल्जाम था.
- पुलिस ने 5 अक्टूबर को अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
- पुलिस ने अजय मिश्रा के बेटे पर हत्या, दुर्घटना करने और बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
- 6 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर में हुई हिंसा का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया था.
- फिर 9 अक्टूबर 2021 को आशीष को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था, जिसकी वजह से पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार किया था.
- हिंसा के कारण किसानों की मांग को मानते हुए यूपी सरकार ने मृतकों को 45 लाख रुपए का मुआवजा, घायलों को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया था.
- फिर 10 फरवरी 2022 को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आशीष मिश्रा को जमानत मिली थी और 15 फरवरी को आशीष मिश्रा जेल से रिहा हुआ था.
- 17 फरवरी 2022 को आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.
- जिसके बाद 25 जनवरी 2023 को लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी.
- सोमवार, 12 फरवरी 2024 को ही सुप्रीम कोर्ट मे आशीष की जमानत अवधि बढ़ाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)