नोएडा, एजेंसी। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि से प्रभावित किसानों को जिला प्रशासन ने मंगलवार से भुगतान करना शुरू कर दिया। सरकार एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से करना चाहती है जिसके चलते सभी बाधाओं को दूर करना चाहती है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि मंगलवार को 272 किसानों के खाते में धनराशि भेज दी गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि रोही गांव के 125 किसान, दयानतपुर गांव के 91 किसान, किशोरपुर गांव के 22 किसान, रन्हेरा गांव के 32 किसान, पारोही गांव के दो किसानों के खाते में रकम डाली गई। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है, उनके साथ जिला प्रशासन का यह समझौता है कि या तो उनके घर में किसी व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी या नौकरी की एवज में उसे पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।