लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन, राज्यपाल से मिला किसान प्रतिनिधि मंडल
कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन लगातार चल रहा है. अब इसे सात महीने पूरे हो गये हैं. वहीं, लखनऊ में किसान संगठनों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर कानून का विरोध किया और ज्ञापन सौंपा.
![लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन, राज्यपाल से मिला किसान प्रतिनिधि मंडल Farmers Group met with Governor Anandiben Patel in Lucknow Uttar Pradesh ann लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन, राज्यपाल से मिला किसान प्रतिनिधि मंडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/79493405e67223c866a383817ba5387e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: पिछले सात माह से लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिसके बाद राजधानी के बहुखंडी में किसान एकत्रित हुए. इसके बाद किसानों ने राजभवन जाने की बात कही थी. किसानों के राजभवन पहुंचने की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में एसएसबी और लखनऊ पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल, किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हरिनाम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचा. किसान नेताओं का कहना है कि, केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए कृषि कानून के विरोध में लगातार आंदोलन कर रहे हैं, अगर कानून को वापस नहीं लिया गया तो पूरे देश में किसान एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
राज्यपाल से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर हमने ज्ञापन सौंपा है. आज किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गए हैं, उसके बावजूद भी किसानों की कोई बात नहीं सुनी गई. देश में हमें अन्नदाता कहा जाता है, 74 सालों से अपनी जिम्मेदारी लगातार निभाते चले आ रहे हैं. जब देश आजाद हुआ तो उस समय हम 35 करोड़ लोगों का पेट भर रहे थे. आज इतनी ही जमीन पर हम 140 करोड़ जनता को भोजन देते हैं. ऐसी स्थिति में भी अन्नदाता परेशान है. कोरोला काल में पूरा देश लॉकडाउन था, तब भी किसानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर खाद्यान्न पैदा किया.
काले कानून का विरोध करते हैं
किसान नेता हरनाम सिंह ने कहा कि, भारत सरकार ने हमारे मेहनत के बदले हमें तीन काले कानून दिए हैं, जो हमारी नस्ल और फसलों को आने वाले समय में बर्बाद कर देंगे. हमारी खेती को छीनकर कंपनियों को सौंप देंगे. ऊपर से पराली जलाने के मसौदे की तलवार भी हमारे सर पर सरकार ने लगा दी है. हम इन काले कानूनों का विरोध करते हैं. उसी को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है, जो कानून सरकार लाई है उस पर ना तो किसानों से चर्चा की गई ना किसान से कोई बात की गई. अपने आप काले कानूनों को लागू कर दिया गया. देशभर में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है. उसी को लेकर पूरे देश के राज्यपालों को आज ज्ञापन सौंपने का काम भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया जाए जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
यूपी विधानसभा चुनाव में BSP और AIMIM का गठबंधन संभव, दोनों दलों के नेताओं की बातचीत जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)