गोंडा: कृषि कानूनों का बीते कई सप्ताह से किसान विरोध कर आंदोलन पर हैं तो वहीं यूपी की सबसे बड़ी चीनी मिल बजाज कुंदरखी में पिछले वर्ष का 146 करोड़ गन्ना भुगतान ना होने के चलते किसान आंदोलित हो मिल का घेराव कर रहे हैं. किसान मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध कर रहे हैं.
परेशान हैं किसान
गोंडा में सभी चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत होने से पहले सभी गन्ना किसानों का पिछला भुगतान कर दिया गया है तो वहीं उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी चीनी मिल बजाज कुंदरकी अभी तक किसानों का पिछला गन्ना भुगतान नहीं कर पाई है. लगभग 146 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है, जिससे किसान परेशान हैं.
किसानों ने किया चीनी मिल का घेराव
रविवार को क्षेत्रीय नेताओं की अगुवाई में हजारों की संख्या में किसान बजाज चीनी मिल का घेराव कर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस फोर्स सहित क्षेत्राधिकारी मनकापुर मौके पर हैं. बजाज चीनी मिल के जीएम आक्रोशित किसानों को समझाने में जुटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द किसानों के गन्ना बिल का भुगतान किया जाए. जीएम जेबी सिंह ने आक्रोशित किसानों को आश्वासन दिया है इस वर्ष का भुगतान बकाया 20 फरवरी तक कर दिया जाएगा और पिछले का भुगतान 28 फरवरी तक हो जाएगा.
किसानों ने की लिखित आश्वासन की मांग
स्थानीय किसान नेता नीरज सिंह का कहना है की भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर किसान भाइयों को रोका जा रहा है. चीनी मिल के जीएम ने आश्वासन दिया है कि फरवरी माह के आखिरी सप्ताह तक किसानों का पिछला गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन हम उनके लिखित आश्वासन पर ही मानेंगे. जब तक लिखित में नहीं मिलेगा हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: