आगरा. ताज नगरी आगरा में आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अब हाईटेक तरीका अपनाया है. जिले के कई किसान अपने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर फसलों की निगरानी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों से फसलों के साथ कृषि यंत्रों की भी निगरानी जरूरी है, क्योंकि इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं.
कैमरे के लिए जेब ढीली करनी पड़ी जेब
आगरा के फतेहाबाद, शमसाबाद, बमरौली कटारा, एत्मादपुर जैसे इलाकों में किसानों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. हालांकि इसके लिए किसानों को 20 से 30 हजार रुपये तक का खर्चा भी करना पड़ा है. सीसीटीवी कैमरे के मॉनीटर को घर या फिर ट्यूबवेल पर लगाया गया है, जहां से आसानी से फसल की निगरानी की जा सके. कुछ किसानों ने इसका एक्सेस मोबाइल पर भी ले रखा है.
दरअसल, किसानों ने फसलों को बचाने के लिए कटीले तारों का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. इसीलिए अब किसानों ने सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें: