डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले किसानों का बड़ा एलान, ताजमहल पर दी आत्मदाह की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को ताज का दीदार करने आगरा पहुंचेंगे। इससे पहले आगरा के किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायतें दूर नहीं की गईं तो वो ट्रंप के सामने ताज महल में आत्मदाह करेंगे।
आगरा, नितिन उपाध्याय। शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने नारेबाजी की। नहरों में पानी नहीं आने और ग्रामीण क्षेत्रों में छह-सात घंटे ही बिजली मिलने पर रोष व्यक्त किया। किसानों ने चेतावनी दी कि किसान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया तो वह 24 फरवरी को ताजमहल में आत्मदाह करेंगे।
किसानों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजमहल देखने पर करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहा है लेकिन किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है। अगर अब भी प्रशाशन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो 24 फरवरी को किसानों की तरफ से आत्मदाह किया जाएगा।
विकास भवन सभागार में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि किसानों की शिकायतों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल घोटाला हो या फिर लेदर पार्क में जमीन अधिग्रहण को लेकर अनियमितताओं का मामला या फिर एनटीपीसी में घोटाला, सभी मामलों को लटकाया जा रहा है।
चाहर ने कहा कि किसान दिवस का कोई औचित्य नहीं रह गया है। किसान 24 फरवरी को विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के सामने ताजमहल में प्रदर्शन करके आत्मदाह करेंगे। इस बाबत किसानों ने (सीडीओ) मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। किसान नेता चौधरी सोमवीर यादव ने कहा कि किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है, इनर रिंग रोड में हुए घोटाले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। नहरों में अभी तक पानी न पहुंचने से सिंचाई में परेशानी हो रही है।
वहीं, इस पूरे मामले पर आगरा सीडीओ जे रीभा ने कहा कि किसानों ने ज्ञापन दिया है उसमें आत्मदाह का जिक्र किया है। पूरे मामले से आगरा डीएम और एसएसपी को अवगत करा दिया गया है। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कोई भी समस्या 24 फरवरी को उतपन्न नहीं होने दी जाएगी।