नई दिल्लीः दुनियाभर में भारत अपने केसर के स्वाद के पहचाना जाता है. देश में अभी तक सिर्फ कश्मीर में केसर का उत्पादन किया जाता रहा है. वहीं, अब देश में बुंदेलखंड के हमीरपूर में भी केसर की खेती की शुरुआत हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके सफल होने से किसानों को काफी फायदा होने वाला है


एक किसान का कहना है कि "हमें संदेह था कि क्या यहां केसर उगता है लेकिन हमें खुशी है कि ऐसा हुआ. चूंकि यह ठंडा क्षेत्र नहीं है, इसलिए फसलों को 5-6 बार पानी देना पड़ता है."





ठंडे प्रदेश के बाहर पहली बार केसर के पौधे की खेती की जा रही है. अगर इसमें कामयाबी मिलती है तो किसानों के लिए एक नया आयाम बनाया जा सकता है. केसर काफी महंगा होने के साथ ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मसालों में से एक है. वहीं, देशभर में अभी तक केसर सिर्फ जम्मू-कश्मीर में उगाई जाती रही है.



इसे भी पढ़ेंः
जम्मू: पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, बीएसएफ ने सीमा पर घुसपैठिए को मार गिराया



Antilia Case: एंटीलिया मामले में मिले अहम सबूत, NIA ने बरामद की काली मर्सिडीज, PPE किट में थे सचिन वाजे