कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में ओडिशा से आए किसानों ने पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. किसान ओडिशा से दिल्ली में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कोखराज टोल प्लाजा पहुंचे किसानों ने यूपी पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. किसानों ने कहा कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है. किसानों ने बताया कि वे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 15 जनवरी को ओडिशा से चले थे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया, लेकिन यूपी में पुलिस उन्हें बेवजह इधर-उधर घुमा रही है. पुलिस के इस रवैये के खिलाफ किसानों ने कोखराज टोल प्लाजा पर जमकर नारेबाजी की. ओडिशा के किसान अब 26 जनवरी को दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.


किसानों की दिल्ली चलो यात्रा
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नवनिर्माण किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कुमार व संयोजक हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में किसानो ने ओडिशा से "किसान दिल्ली चलो यात्रा" निकाली है. किसानों को 21 जनवरी को दिल्ली पहुंचना है. कौशांबी की सीमा में पहुंचे किसान नेता रणजीत ने बताया कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में किसानों ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया, लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही यहां की पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया. पिछले 24 घंटे से उन्हें भटकाया जा रहा है जिससे वह दिल्ली न पहुंच सकें और वापस ओडिशा चले जाएं.


उन्होंने कहा कि किसान पुलिस की हरकतों से डरने वाली नहीं है. किसान दिल्ली पहुचेंगे. सरकार को किसान विरोधी काला कानून वापस लेना होगा. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. नारेबाजी के बाद कौशांबी पुलिस ने किसानों को जिले की सीमा पार कराकर फतेहपुर में छोड़ दिया.


ये भी पढ़ें:



जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा कई मायनों में अहम, सरकार से संगठन तक का लेंगे फीडबैक


UP: पंचायत चुनाव के जरिए 2022 की तैयारियों का आकलन करेगी कांग्रेस