Bharat Bandh Today: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आज किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया हुआ है. कुछ राज्यों में भारत बंद का असर भी देखा जा रहा है. भारत बंद के तहत संयुक्त किसान मोर्च ने नेशनल हाइवे-9 (NH 9) पर जाम लगाकर बंद कर दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार जिस तरह से कृषि कानून को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं उससे किसान बेहद दुखी है. यही वजह है कि अब किसान सड़कों पर उतर कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारी हो रहा है.
हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बैठे किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती. ये आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने कहा कि आंदोलन को राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और उग्र होगा.
बता दें भारत बंद को सफल बनाने में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी व किसान लगातार प्रयासरत हैं. भारत बंद को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन भी इस भारत बंद को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. कई जगहों पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं के लिए सभी मार्ग खोल रखे हैं. बंदी में इमरजेंसी सेवाओं पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. उनके कार्यकर्ता इमरजेंसी सेवाओं के लिए हमेशा संकल्पबद्ध है.
ये भी पढ़ें: