(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भाई के कैंसर के इलाज के लिए किसान ने घर के बाहर लिखवाया 'मकान बिकाऊ' है, पढ़ें पूरा मामला
रुड़की में खराब आर्थिक हालात से जूझ रहे किसान ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ का नोटिस चिपकाया है. जानकारी के मुताबिक, अपने भाई के कैंसर के इलाज के लिए अब यही आखिरी रास्ता बचा है.
रुड़की: रुड़की क्षेत्र के तांशीपुर गांव का एक किसान अपने भाई के कैंसर के इलाज के लिए अपना घर और कृषि भूमि को बेचने के लिए मकान पर सूचना चस्पा कर दी है. आपको बता दें कि, किसान का इकबालपुर मिल पर दो सत्रों का करीब 8 लाख रुपये बकाया गन्ना भुगतान शेष है और अपने शेष भुगतान के लिए काफी समय से किसान गन्ना विभाग और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन पीड़ित किसान को आजतक बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है.
भाई के इलाज के लिए ये नौबत आई
हालात अब यहां तक आ पहुंचे कि, पीड़ित किसान ने अब इलाज के लिए अपना मकान और भूमि को बेचने की सूचना चस्पा कर दी है. वहीं, शुगर मिलों पर किसानों का करोडों का बकाया भुगतान है, जिससे आज किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. पीड़ित किसान का कहना है कि, उनका भाई कैंसर से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए हर महीने लाखों खर्च होते हैं, इसलिए अब परेशान किसान ने अपना घर और जमीन बेचने की बात कही है. वहीं, इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि, मामला उनके संज्ञान में आया है, मामले का जल्द निस्तारण किया जाएगा ताकि किसान को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, सीएम योगी हालचाल लेने पहुंचे