नोएडा. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का 9वां दिन है. शुक्रवार को यहां इकट्ठा हुए किसानों ने हवन किया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. किसानों का कहना है कि वो पिछले 9 दिन से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सरकार से दो बार वार्तालाप भी हुई, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला. किसानों ने कहा कि कल फिर किसान और सरकार के बीच बातचीत होगी. तीसरे दौर की बातचीत सफल हो, इसके लिए किसान हवन कर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.


अब किसान भी चिंतित हैं कि कल होने वाली बातचीत में क्या होगा. यही वजह है कि वह ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. किसानों का कहना है, "हे ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि वह किसानों के हित में फैसला ले."


हालांकि एबीपी गंगा से खास बातचीत में किसानों ने साफ कह दिया है कि वह अपनी मांगों को लेकर अभी भी अटल हैं. वह अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे और जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती वह इसी तरह से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें:



बरेली: लव जिहाद पर सुन्नी काउंसिल ने जारी किया फतवा, संदिग्ध गतिविधियां करने वाले इस्लाम से होंगे खारिज


MLC Election Result: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 में से BJP ने जीती 3 सीटें, मेरठ में हुआ बड़ा उलटफेर