Farmers Protest in Noida: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) करने जा रहे किसानों को पुलिस ने सेक्टर-2 हरौला चौक से पहले ही रोक लिया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकि जब वे नहीं माने तो उन्हें बसों मे भरकर पुलिस लाइन ले गये. इस बीच किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
इस वजह से किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
दरअसल, बीते एक सितंबर को नोएडा के 81 गांव के सैकड़ों किसान प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस ने रोक कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जिसके विरोध में एक बार फिर सैकड़ों किसान एकत्र होकर प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करने निकले हैं. हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी किसानों को प्राधिकरण जाने से पहले ही रोक दिया है. पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास भी किया, जब किसान नहीं माने तो हल्की नोक झोंक के बाद पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग कर सभी किसानों को हिरासत में लेकर बस में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया गया.
किसानों ने रखी अपनी मांगें
वहीं, किसानों ने बताया कि, हमारी मुख्य 4 मांगें हैं. हमारे घरों पर प्राधिकरण अधिग्रहण ना करें, हमारे क्षेत्र में कॉमर्शियल एक्टिविटी बंद कर दी गई है, उसे चालू किया जाए. गांव में नक्शा नहीं था और हमारे जो साथी जेल गए हैं उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.
ये भी पढ़ें.