नोएडा: किसान आंदोलन से आम जनता हुई त्रस्त, डीएनडी पर लगा भीषण जाम, वाहनों की लंबी कतारें
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली से जुड़े बॉर्डर सील हैं. इस बीच दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर जाम है. यहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. लंबी कतार और भीषण जाम से आम पब्लिक परेशान है.
नोएडा: नोएडा-दिल्ली सीमा पर किसानों के आंदोलन का असर साफ देखने को मिल रहा है. इस आंदोलन से आम जनता परेशान हो रही है. आपको बता दें कि नोएडा के डीएनडी बॉर्डर पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लगी कतारें, नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर चार किलोमीटर लंबा भीषण जाम जाम लगा है. आम जनता को दिल्ली जाने में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. दिल्ली पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर आगे किसानों को लेकर चेकिंग की जा रही है.
डीएनडी टोल पर वाहनों की लंबी कतार
डीएनडी टोल पर किसान आंदोलन का असर दिख रहा है. आंदोलन के चलते दिल्ली की कई सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यही वजह है कि वाहनों का जमावड़ा डीएनडी टोल पर सबसे ज्यादा हो गया है, जिसकी वजह से सुबह से ही यहां पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि किसान दिल्ली में दाखिल ना हो इसीलिए जो भी वाहन दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं उनको पुलिस चेक कर रही है, ताकि निजी वाहनों में बैठ के किसान दिल्ली कूच न कर सके.
किसान आंदोलन में आम जनता परेशान है. दिल्ली जाने के कई रास्ते पूरी तरह से पुलिस ने ब्लॉक कर दिए हैं. यही वजह है कि डीएनडी टोल पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, हालांकि दिल्ली पुलिस चेक करने के बाद धीरे-धीरे इन वाहनों को निकाल रही है.
ये भी पढ़ें.
बरेली: बीजेपी ने एक और किला फतेह किया, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट पर किया कब्जा