सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में गन्ना किसानों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है. दरअसल चीनी मिल अधिकारियों पर किसानों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी के विरोध में किसानों ने अपना गन्ने को आग लगाकर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल किसानों का आरोप है कि गन्ना अधिकारी सुल्तानपुर में गन्ना लेने के बजाय बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ की प्राइवेट चीनी मिल में गन्ना भेजने का दबाव बना रहे हैं. गन्ना किसान इसके लिये पिछले 8 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसानों ने अब 7 दिसम्बर को बड़े स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. वहीं गन्ना किसानों ने गन्ना केंद्र पर अपने गन्नों में आग लगाकर प्रदर्शन किया.


जिला गन्ना अधिकारी पर गंभीर आरोप


किसानों का आरोप है कि जिला गन्ना अधिकारी राधे श्याम पासवान जिले की इकलौती सहकारी चीनी मिल में गन्ना नहीं लाने दे रहे हैं. इसके बजाय जिले के 7 गांवों के किसानों पर बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित प्राइवेट चीनी मिल में किसानों का गन्ना भिजवाने का दबाव बना रहे हैं. किसानों का आरोप है कि जिला गन्ना अधिकारी राधेश्याम पासवान और हैदरगढ़ की प्राइवेट चीनी मिल प्रबंधन से मिलीभगत है.


आला अफसरों से भी की थी शिकायत


किसानों की तरफ से इस मामले में आला अफसरों से भी कई बार शिकायत की गई है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया है. किसानों ने चेतावनी दी है कि किसान गन्ना जला देंगे लेकिन हैदरगढ़ चीनी मिल नही भेजेंगे. साथ ही 7 दिसंबर से बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों ने कहा कि ट्रेन को रोका जाएगा, साथ ही हैदरगढ़ चीनी मिल के तौल कांटों पर गन्ने से लदे ट्रकों को रोका जाएगा.


ये भी पढ़ें-


CSBC Bihar Driver Constable DET Exam 2021: बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल DET परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


Punjab Election 2022: पंजाब की कांग्रेस सरकार के लिए गले की हड्डी बना किसानों की कर्ज माफी का वादा?