नोएडा. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. दिल्ली-नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर भी किसान धरने पर बैठे हुए हैं. किसान केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो वो इसी तरह से धरने पर बैठे रहेंगे. किसान इसी बात पर अड़े हुए हैं कि सरकार कानून को वापस ले ले.
देश में एक दिन टोल फ्री करवाने का ऐलान
किसानों ने 12 दिसंबर को एक दिन देशभर में टोल फ्री करवाने का ऐलान किया है. चिल्ला बॉर्डर पर किसानों अखंड पाठ करा कर 12 बजे टोल फ्री कराने को लेकर बैठक की और रणनीति बनाई.
किसान और सरकार के बीच बीती बैठक बेनतीजा निकलने के बाद किसानों ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव खारिज करते हुए अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला किया था. किसान नेताओं ने कहा था कि अभी तक उनका आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर था, लेकिन अब यह पूरे देश में चलाया जाएगा. किसानों ने 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे बंद रखने का ऐलान किया था. इस दिन देश के सभी टोल प्लाजा फ्री रहेंगे.
ये भी पढ़ें: