नोएडा. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है. किसानों के प्रदर्शन का आज 8वां दिन है. दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसान भारी संख्या में डटे हुए हैं. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के बाद अब किसान चिल्ला बॉर्डर पर भी किसान इकट्ठा हो गए हैं. किसानों का दो टूक कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करती यह धरना निरंतर चलता रहेगा.
बता दें सरकार ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से 1 दिसंबर को वार्तालाप की थी, लेकिन वह वार्तालाप विफल रही. आज भी किसान प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक बैठक हो रही है. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल मौजूद हैं.
किसानों ने साफ कह दिया कि जब तकउन्हें लिखित में उनकी मांगों का आश्वासन नहीं मिलता तब तक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. एबीपी गंगा की टीम ने इन किसानों से बातचीत कर जानने की कोशिश की. अगर किसानों का प्रतिनिधिमंडल सरकार से बात करने के बाद धरना वापस लेने की बात कहता है तो क्या आप लोग उस प्रतिनिधिमंडल की बात मानेंगे. तो किसानों ने साफ कहा कि अगर किसानों के हित में लिया गया फैसला होगा तो वो अवश्य ही उस निर्णय को मानेंगे और धरना खत्म करेंगे.
ये भी पढ़ें: