Sitapur News: यूपी के सीतापुर के महोली ब्लॉक परिसर में पिछले 17 दिनों से अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत भारतीय किसान यूनियन अवध के किसान मांगे पूरी ना होने और अनदेखी के चलते महोली नगर पंचायत की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए. टंकी पर चढ़कर जमकर नारेबाजी करने लगे. सुबह-सुबह नारेबाजी होने के बाद पुलिस अमला हरकत में आया और किसानों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन किसान नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे. 


अभी भी किसान प्रवीण सिंह, विक्रम गौतम, अखिलेश पंजाबी, छोटे और राजपाल टंकी पर बैठे हुए हैं और अपनी मांगों को मनवाने के बाद ही उतरने की बात कह रहे हैं. किसान यह भी कह रहे हैं कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो टंकी पर चढ़े सभी किसान टंकी से कूद जाएंगे. महोली कस्बे की बिजली व पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है. मौके पर एसडीएम महोली कुमार चंद्र बाबू, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस बल पहुंच गए हैं. किसानों को उतरने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुला लिया गया है. टंकी पर चढ़ने के लिए टंकी की बॉउंड्री फांद कर किसान अंदर पहुंचे थे जब नगर पंचायत के चौकीदार ने देखा तो किसानो ने चौकीदार से भी हाथापाई की और टंकी पर चढ़ गए.


टंकी पर चढ़ने वाले किसान ने कही ये बात


टंकी पर चढ़े अखिलेश पंजाबी किसान ने बताया कि विकास खंड में काफी समस्या चल रही है. लगातार 17 दिनों से धरना देने के बावजूद भी अधिकारियों ने इसका कोई भी संज्ञान नहीं लिया जिसके बाद आज हम 5 किसान टंकी पर चढ़ने को मजबूर हैं. विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारी नवल किशोर हैं जिनके द्वारा मनेरगा व अन्य सरकारी योजनाओ का गबन किया गया है. जब तक ग्राम विकास अधिकारी नवल किशोर को हटाया नहीं जाएगा तब तक वह टंकी पर चढ़े रहेंगे और उनकी मांगे न मानी गयी तो आगे वह कठोर निर्णय लेंगे.


नगर पंचायत के चौकीदार ने बताया कि किसान गेट पर ही बाहर धरना दे रहे थे. उनमे से सुबह 5 किसान बॉउंड्री की दीवार चढ़कर पानी की टंकी पर चढ़ने लगे तभी उन्हें रोका जिसके बाद किसानों ने मारपीट भी की और टंकी पर चढ़ गए.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के लिए राष्ट्रवादी माहौल बनाएगा आरएसएस, तिरंगा यात्रा और वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा


यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का विवाद सुलझा, योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक