Muzaffarnagar News: कलेक्ट्रेट में BKU कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी, मंत्री टेनी की बर्खास्तगी की कर रहे हैं मांग
UP News: अजय मिश्न टेनी की बर्खास्तगी को लेकर यूपी के सभी जनपदों की जिला कलेक्ट्रेट पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का 75 घंटे का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की जिला कलेक्ट्रेट पर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर किसानों का 75 घंटे का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है. इसके चलते ही किसानों का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की जिला कलेक्ट्रेट में भी गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने अपना कब्जा करते हुए धरना शुरू कर दिया है. किसानों ने यहीं पर खाना बनाने की व्यवस्था भी की है.
अजय टेनी की बर्खास्तगी को लेकर धरना
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने कुछ दिन पहले ही यह घोषणा की थी की 18,19 और 20 अगस्त को लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी को लेकर किसान 75 घंटे के लिए धरने पर बैठेंगे. वहीं लखीमपुर खीरी के प्रशासन की बेरुखी के चलते धरना स्थल पर कोई व्यवस्था ना होने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा ने अब उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की जिला कलेक्ट्रेट पर 75 घंटे तक धरना देने की घोषणा की है. इस कारण मुजफ्फरनगर जनपद में आज सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर ट्रैक्टर से पहुंचकर 75 घंटे का अपना धरना शुरू कर दिया है.
जिला प्रशासन ने नहीं की व्यवस्था
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की यह पहले ही घोषणा हो चुकी थी. घोषणा में कहा गया था कि 18,19 और 20 को किसान लखीमपुर खीरी में मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी को लेकर 75 घंटे धरना देकर आंदोलन करेंगे. इसके बावजूद वहां के जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर किसी भी तरह की किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है.
राकेश टिकैत के आवाहन पर धरना
वहां पर ना पानी पीने की ना शौचालय की व्यवस्था की गई है. जानबूझकर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों का 75 घंटे का धरना अनिश्चितकाल के लिए शुरू हो गया है. अगर सरकार मानती है तो ठीक है वरना हो सकता है कि यह आंदोलन अनिश्चितकाल में भी तब्दील हो जाए. यह धरना संयुक्त किसान मोर्चा से राकेश टिकैत के आवाहन पर किया गया है.