बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की तारीख बढ़ाये जाने के बावजूद भी कुछ क्रय केन्द्र बंद हैं. क्रय केंद्रों के शटर नहीं खुलने को लेकर आक्रोशित किसानों ने रसड़ा कृषि मंडी पर उप जिला मजिस्ट्रेट का घेराव किया. मामला रसड़ा तहसील क्षेत्र के मुंडेरा क्रय केंद्र का है. जहां अधिकतर किसानों के गेहूं की खरीद नहीं की गई है. 15 दिनों से क्रय केंद्र पर लाइन लगाने के बाद भी किसानों का गेहूं नहीं खरीदे जाने को लेकर सपा नेता ने किसानों संग एसडीएम का घेराव किया. जिसके बाद एसडीएम ने दो क्रय केंद्र शुरू कराकर गेहूं खरीद कराने का आश्वासन दिया.


किसानों के साथ सपा नेता ने किया एसडीएम का घेराव


मंडी समिति रसड़ा में किसानों के साथ सपा नेता द्वारा एसडीएम का घेराव किया गया. जहां पिछले 15 दिनों से किसान अपने गेहूं की बिक्री के लिए इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर सपा नेता ने किसानों के साथ एसडीएम का घेराव किया. सपा नेता मान सिंह सेंगर की माने तो इस क्रय केंद्र पर पिछले 15 दिनों से किसान ट्रैक्टर ट्राली पर अपना गेहूं लेकर खड़े हैं और पिछले 15 तारीख के बाद से ही यहां ख़रीददारी बंद है. तीन दिन पहले मैंने धरना दिया था, तब अधिकारियों ने उसी दिन केंद्र चालू कराने का आश्वासन दिया था मगर, आज पांच दिन बीत जाने के बाद भी खरीद चालू नहीं हुई. 


एसडीएम का बयान


वहीं, एसडीएम की माने तो मुड़ेरा के किसान आये थे. उनकी समस्या है कि कुछ ट्रालियां बच गई हैं, जिनकी खरीद नहीं हो पाई है. मुड़ेरा में प्रयास किया गया था कि, केंद्र पुनः चालू हो जाय , लेकिन नहीं हो पाया. अब मंडी और डेहरी में दो क्रय केंद्र खुलवाकर प्रयास किया जा रहा है कि इनके गेहूं की खरीद की जाए.


ये भी पढ़ें.


UP: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व लेगा सीएम पर फैसला