गोंडा: प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन लगातार किसानों से गेहूं खरीदने के साथ उचित दाम देने की बात कर रही है, लेकिन गोंडा के बभनजोत गेहूं क्रय केंद्र  पूरा उल्टा है. गोदाम प्रभारियों की मनमानी के चलते बीते एक महीनों से गोदामों पर किसानों की गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है. लोग लाइन लगाकर गोदाम के किनारे खड़े रहे और अब शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने जिले के सभी गेहूं क्रय केंद्रों को बंद कर दिया है. गेहूं खरीद ना होने के चलते किसान आक्रोशित हैं. 


किसानों का विरोध प्रदर्शन


गेहूं क्रय केंद्र बंद व किसानों की गेहूं की खरीदारी समय से ना होने से नाराज सैकड़ों की संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन कर गेहूं खरीददारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बभनजोत गेहूं क्रय केंद्र के सामने सैकड़ों की संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अड़े हैं. उनका कहना है कि, लगातार गोदाम प्रभारियों की मनमानी के बाद भी किसानों की गेहूं की खरीदारी नहीं हुई है. टोकन काटने के बाद गोदाम प्रभारी मनमानी कर रहे हैं, जब तक किसानों की गेहूं की खरीदारी नहीं होगी तब तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा और मांगे नहीं पूरी की गई तो इस आंदोलन को उपवास आंदोलन में बदला जाएगा. वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार किसानों को शांत कराने का अथक प्रयास किया, लेकिन आंदोलित किसान जिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे और लगातार सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


किसानों का आरोप, समय से पहले बंद किया खरीद केंद्र


गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद से पहले बंद होने पर आज सैकड़ों किसानों ने गेहूं खरीद की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग पर अड़े रहे. किसान यूनियन के नेता दीपक वर्मा ने बताया कि, लगातार किसानों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. आज ही सुबह से बिचौलियों का गेहूं खरीदा जा रहा है और किसानों का गेहूं नहीं ख़रीदा जा रहा है. किसान कई दिनों से अपने ट्राली में गेहूं रखकर लाइन लगाने को मजबूर हैं और अब क्रय केंद्र भी बंद कर दिया गया है. एक महीने से गोदाम प्रभारी द्वारा हीला हवाली की जा रही थी और बहानेबाजी के चलते 1 महीने तक गेहूं की खरीदारी नहीं हो पाई है. जिसके चलते आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो इस विरोध प्रदर्शन को उपवास आंदोलन में बदला जाएगा.


जिनका टोकन कटा है उनका गेहूं खरीदा जाएगा


वहीं, आंदोलित किसानों की मांग व ज्ञापन लेने पहुंचे मनकापुर के तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा का कहना है कि, यहां पर कुछ किसानों द्वारा गेहूं क्रय केंद्र बंद होने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग है कि, गेहूं की खरीददारी की जाए लेकिन शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी महोदय ने जिले के सभी गेहूं क्रय केंद्रों को बंद कर दिया है, जिससे अब गेहूं की खरीदारी नहीं होगी. लेकिन जिसका टोकन पहले काटा गया था और उन किसानों के गेहूं की खरीदारी नहीं हो पाई है, गोदाम प्रभारी व खाद्य निरीक्षक से बात करने के बाद उनकी गेहूं की खरीदारी भी करवाई जाएगी. पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को दे दी गई है.


ये भी पढ़ें.


Ghaziabad: बुजुर्ग पिटाई मामले में आरोपी के साथ तस्वीर वायरल होने पर बीजेपी विधायक ने दी ये सफाई