Farmers Protest: बुंदेलखंड का महोबा दैवीय आपदाओं के दंश से कराह उठा है. बीते 24 घंटे में दो बार हुई अतिवृष्टि के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी किसानों ने शासन प्रशासन से चार गुना अधिक मुआवजा की मांग की. उन्होंने बताया कि भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है. मुआवजा नहीं मिलने से अन्नदाता दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा. कलेक्ट्रेट सहित सभी तहसीलों में भी किसानों ने प्रदर्शन कर जल्द से जल्द मुआवजा की मांग की.


अधिकारियों ने किसानों से संयम बनाए रखने की अपील की. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मुश्किल समय में किसानों के साथ प्रशासन खड़ा है. किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. अतिवृष्टि के साथ ओलावृष्टि से दलहन तिलहन सहित गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. खेत में कटी हुई मटर भी सड़ रही है. सोमवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा गांव में झांसी-मिर्जापुर हाईवे को किसानों ने जाम कर दिया.


Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल शूट आउट केस में माफिया अतीक के दो बड़े बेटे भी थे शामिल, जेल में रहकर रची थी साजिश


फसलों के नुकसान पर मुआवजे की मांग 
उन्होंने प्रदर्शन कर प्रशासन से फसल के नुकसान की भरपाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नुकसान को देखते चार चार गुना मुआवजा दिया जाए. मदद की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने बताया कि शादी का मौसम चल रहा है. फसल कटाई के बाद घर में शादी की तैयारी चल रही थी. आपदा से हुए नुकसान ने भुखमरी और आर्थित तंगी की समस्या पैदा कर दी है. विषम परिस्थितियों से निकलने के लिए मुआवजे की दरकार है.


किसानों ने साफ तौर पर कहा कि नुकसान का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए. परिवार का भरण पोषण करने के लिए मदद नहीं मिलने से जीवन बर्बाद हो जाएगा. अन्य तहसीलों में भी किसानों ने इकट्ठा होकर सरकार से गुहार लगाई. एडीएम रामप्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है. अधिकारी और राजस्व कर्मचारी मौके पर जाकर फसलों के नुकसान का सर्वे कर रहे हैं. सर्वे में फसलों का नुकसान 33 फीसदी से अधिक की रिपोर्टिंग की जा रही है.


जनपद के 90 गांव में किसान प्रभावित हुए हैं. उनकी फसलों का 33 फीसदी नुकसान हुआ है. फसलों के नुकसान का आकलन कर सर्वे रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा रही है. शासन से मुआवजा राशि आने पर पीड़ित किसानों के बीच बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा. एडीएम रामप्रकाश ने किसानों से अपील की कि सर्वे के काम में थोड़ा समय लगता है. इसलिए धैर्य बनाकर रखें. किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी खड़े हैं. जाम और प्रदर्शन समस्या का समाधान नहीं है. सर्वे के काम में किसानों से भी सहयोग की अपील है.