UP Assembly Election 2022: बुलंदशहर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर तंज कसा है. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कम्पटीशन कराया जाए तो झूठ बोलने में बीजेपी नंबर एक पार्टी बनकर गोल्ड मेडल जीतेगी. अगर सरकार ने किसान आयोग नहीं बनाया तो पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के बाद हम आंदोलन करेंगे.


राकेश टिकैत ने 2021 में हुए यूपी ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यूपी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान सरकार ने ग्राम पंचायत/ज़िला पंचायत सदस्यों को डराकर वोट कराने का आरोप लगाया है. टिकैत ने सीएम योगी के गर्मी निकाल देने वाले बयान पर भी दी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'शीर्ष पर बैठे लोगों के ऐसे बयान गलत है. देश में सरकारी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.' साथ ही महंगाई को लेकर बोले- टिकट यूपी में आखरी चरण के मतदान के बाद महंगाई पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी.


रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बड़ी बात


रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर भी राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार भारत की सीमाओं को मज़बूत करे. साथ ही देश के यूथ से आगे आने की अपील. उन्होंने कहा- देश की एक संस्था का सरकार पर कब्ज़ा है. देश में मुक्ति अभियान चलाना होगा. टिकैत ने सत्ताधारी दल बीजेपी द्वारा 10 तारीख़ को होने वाली मतगणना में बेईमानी कराने की भी आशंका जताई है. इसके अलावा, किसानों से 9 और 10 मार्च को छुट्टी रख निगरानी रखने और सतर्कता बरतने की अपील की है. बता दें कि राकेश टिकैत बुलंदशहर में एक गांव के बाहर बनाये गए द्वार का उद्धघाटन करने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- विरोधियों के छूटे छक्के, हम लोग गंगा मैया का पानी उठाकर...


UP Election 2022: वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी का सवाल, पूछा- 'अब रोजगार और नौकरी की बात क्यों नहीं करते?'