Lakhimpur Kheri Farmers Protest: लखीमपुर खीरी में किसानों का कई मांगों को लेकर 18 से 21 अगस्त तक अनाज मंडी में धरना रहेगा. किसानों के इस धरने में बीकेयू नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, जोगेन्द्र उग्राहा, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर जैसे किसान नेता शामिल रहेंगे. किसान जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें उनकी सबसे पहली मांग ये है कि किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी के प्रदर्शनकारी किसानों पर मुकदमों वापसी किए जाएं.


इसके साथ ही अनाज मंडी में होने वाले किसानों के इस धरने में सबसे बड़ी मांग गंभीर रूप से घायल प्रदर्शनकारियों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने के वादे को पूरा करने की मांग की जाएगी.  वहीं बीजेपी नेता अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने और उनपर भी मुकदमा चलाने की मांग होगी. एमएसपी पर गठित कमिटी का विरोध की मांग होगी और गन्ना का समय पर भुगतान की भी मांग रहेगी. 


लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने में ये रहेंगी मांगे



  1. बेगुनाह किसनों की रिहाई और केंद्र गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए

  2. 14 दिनों में गन्ना भुगतान और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान

  3. सभी फसलों पर MSP दी जाए

  4. किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं

  5. तिकुनिया समझौते के तहत घायल हुए किसानों को 10 लाख का मुआवजा मिले

  6. जिले में फसल खरीद केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए

  7. किसानों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली

  8. जंगलात विभाग द्वारा किसानों को दिए गए नोटिस रद्द कर सभी किसानों को उन जमीनों पर मालिकाना हक दिया जाए


UP Transfer News: यूपी में अब सीएम की मंजूरी के बिना नहीं होंगे तबादले, मंत्रियों को लेनी होगी इजाजत


Azamgarh News: आजमगढ़ में सड़कों की हालत खस्ता, अब BJP सांसद निरहुआ ने किया ये बड़ा दावा