उधमसिंह नगर: सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों द्वारा शहर में जुलूस निकालकर व्यापारियों से बाजार बंद करने की अपील की गई. किसानों के साथ जुलूस में कांग्रेसी नेता भी शामिल रहे.
किसानों ने निकाला जुलूस
उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भारत बंद को देखते हुये सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गये हैं. वहीं, किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए खटीमा में आज सुबह से ही किसानों द्वारा जुलूस निकाला गया और व्यापारियों से बाजार को बंद रखने की अपील की गई. इस दौरान किसानों के साथ जहां कांग्रेसी नेता भी जुलूस में शामिल रहे, वहीं किसानों की अपील का असर भी होता दिखाई दिया. सवेरे 10 बजे तक खटीमा का बाजार बंद था. वहीं, बाजार बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स भी बाजार में जगह-जगह पर तैनात है.
वापस लें कृषि कानून
खटीमा में जुलूस निकाल रहे वरिष्ठ किसान नेता मनविन्दर सिंह खैरा ने मीडिया से कहा कि आज उन्होंने जुलूस निकालकर भारत बंद को सफल बनाने के लिए खटीमा के व्यापारियों से सहयोग मांगा है और व्यापारी उन्हें अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है, कि दिल्ली में पिछले काफी समय से जो किसान धरने पर बैठे हैं, सरकार उनकी मांग मानते हुए जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस ले ताकि अन्नदाता वापस खेतों पर जा सके.
ये भी पढ़ें.