Naresh Tikait On Jayant Chaudhary: दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच जयंत चौधरी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने रालोदे के एनडीए में शामिल होने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को देखते हुए रालोद को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इससे उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. 


किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने का जो फ़ैसला लिया वो ग़लत नहीं था लेकिन, जिस तरह से किसानों का आंदोलन चल रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें इस गठबंधन से अपने हाथ पीछे खींच लेने चाहिए. 


नरेश टिकैत ने जताई नाराजगी
नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जयंत चौधरी ने जो कदम उठाया वो तो सही था लेकिन, जिस तरह पंजाब वाला मामला हुआ है. अगर उसमें जयंत चौधरी की बीजेपी वाले कुछ माने तो उन्हें इसका फैसला करवा देना चाहिए, और अगर उनकी कोई बात नहीं मानता हैं तो फिर उन्हें अपना हाथ वहां से निकाल लेना चाहिए, नहीं तो फ़ायदे की जगह उन्हें इससे नुकसान ज्यादा हो जाएगा."


भाकियू नेता ने कहा कि, "जयंत चौधरी को तजुर्बा ज़्यादा नहीं है.. लेकिन, ठीक है...वो किसान परिवार से हैं... चौधरी चरण सिंह जी के पोते हैं... किसान परिवारों की उन पर निगाह बनी हुई है कि वो ठीक से रहे. उनका ठीकठाक सम्मान होता रहे." नरेश टिकैत ने इससे पहले भी किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को चेताया था. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के मामलों में ज़िद्दी रवैया अपना रही है जो घातक साबित हो रहे हैं. वहीं उनके भाई राकेश टिकैत तो साफ़ कर चुके हैं कि अगर दो दिन में ये मामला ख़त्म नहीं हुआ तो वो किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे. 


आपको बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अपनी कई माँगों को लेकर किसान संगठनों ने दिल्ली चलो का एलान किया है. हज़ारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और किसानों के बीच ज़बरदस्त टकराव भी देखने को मिला है. किसानों को रोकने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले तक दागे जा रहे हैं. इस टकराव में दोनों तरफ़ से कई लोगों के घायल हो गए हैं.


UP Politics: BJP के फैसले से बुरे फंसे अखिलेश यादव, सहयोगियों ने छोड़ा साथ, बिगड़ा समीकरण