बलिया: जहां एक तरफ सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के हर संभव कोशिश करने का दावा करती है. वहीं, यूपी के बलिया के में एक महीने बाद गेहूं क्रय केंद्र चालू होने के बाद भी पिछले दो दिनों से बंद हो जाने को लेकर किसानों को सड़क जाम तक करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक को अपनी ही सरकार में क्रय केंद्र को चालू कराने के लिए सत्याग्रह करना पड़ रहा है. ताजा मामला बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्र सोनबरसा का है. जहां क्रय केंद्र दो दिनों से बंद होने की सूचना के बाद बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह ने क्रय केंद्र चालू होने तक क्रय केंद्र पर बैठ सत्य का आग्रह कर रहे हैं.


क्रय केंद्र खुलवाकर ही उठूंगा: बीजेपी विधायक


बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह बैरिया तहसील क्षेत्र के सोनबरसा गेहूं क्रय केंद्र पर धरने पर बैठना पड़ा. पिछले दो दिनों से क्रय केंद्र बंद पड़े होने की सूचना के बाद विधायक पहुंचे हैं और सत्याग्रह कर रहे हैं. बीजेपी विधायक की माने तो मैं इसके बारे में सभी उच्चाधिकारियों को बता दिया है. यहां तक कि जिले के प्रभारी मंत्री को भी बता दिया है. अगर आज कर्मचारी अपना काम शुरू नहीं करते हैं तो मैं काम शुरू कराकर ही इस स्थान से उठूंगा. यहां के भ्रष्ट अधिकारी मेरी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. मुझे दुःख है कि, मेरे भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी क्रय केंद्र बंद हो गया है और इतना कहने के बाद भी कोई कर्मचारी, अधिकारी यहां नियुक्त नहीं हुआ तो यह जिला प्रशासन की कमी है और मैं जिला प्रशासन के इस अकर्मण्यता और क्षमता विहीन व्यवस्था की निंदा करता हूँ. 


किसानों ने सड़क जाम किय़ा 


सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे किसान पिछले पांच दिनों से अपना गेहूं ट्रैक्टर पर लाद कर इस सरकारी गेंहू क्रय केंद्र पर बेचने के लिए पहुंचे. लेकिन इन किसानों को जब कोई कर्मचारी नहीं मिला तो उनका धैर्य टूट गया और ये लोग सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे. इनको इस क्रय केंद्र पर यह तक बताने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है कि, आखिर यह बंद क्यों है? लिहाजा इनको सड़क जाम करना पड़ गया है. सड़क जाम कर रहे किसानों का कहना है कि एक तो यह क्रय केंद्र एक महीने 12 दिन बाद चालू हुआ उसके बाद दो तीन दिन चलने के बाद ही बंद हो गया. यहां पर न कोई कर्मचारी है, जिससे पूछा जाय कि क्या कारण है कि क्रय केंद्र बंद हो गया. यहां 5 दिन से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली पर गेहूं लादकर के खड़े हैं और क्रय नहीं हो रहा है. यदि यह क्रय केंद्र चालू नहीं होता है तो आगे हम लोग राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को जाम करेंगे.


ये भी पढ़ें.


राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद, किसानों से बोले- 'स्थायी निर्माण कर लो'