बुलंदशहर: गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, बोले- आ गई है भूखे मरने की नौबत
बुलंदशहर में किसान नेताओं का कहना है कि कोरोना महामारी में किसानों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां कोरोना लोगों की जान ले रहा है, वहीं गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान भूखे मरने की स्थिति में आ पहुंचा है.
बुलंदशहर, अनुभव शर्मा: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस में अनिश्चितकालीन धरना दिया और एसएसपी ऑफिस में ही चूल्हे पर कढ़ाई चढ़ा दी. गन्ने के बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए अफसरों से बकाया भुगतान की मांग की.
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं धरना-प्रदर्शन के दौरान एसएसपी दफ्तर में खाना बनाने के लिए कढ़ाई भी चढ़ा दी. किसानों ने धरना-प्रदर्शन के साथ शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और परिसर में ही बैठ गए. सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए और किसी तरह किसानों को शांत कराया. आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया.
किसान नेताओं का कहना है कि कोरोना महामारी में किसानों को मजबूरन यहां आना पड़ा. जहां कोरोना लोगों की जान ले रहा है, वहीं गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान भूखे मरने की स्थिति में आ पहुंचा है. धरना दे रहे किसानों के पास एसएसपी संतोष सिंह मिलने पहुंचे जिसके बाद किसान नेताओं ने एसएसपी को अपना ज्ञापन सौंपा और एसएसपी के आश्वासन के बाद ही किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया.
यह भी पढ़ें: