Rakesh Tikait in Amroha Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले के जोई मैदान में किसान महापंचायत (Farmers Mahapanchayat) को संबोधित करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने कहा कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार को अलग कराने में सबसे बड़ा योगदान भारतीय जनता पार्टी (BJP) का है और इस बार दीपावली (Diwali) दिल्ली बॉर्डर पर मनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने की लड़ाई 90 साल चली थी और ये लड़ाई भी लंबी चलने वाली है. हम मोदी सरकार की 2022 में खिलाफत करेंगे, जैसे बंगाल में की थी और हमने किसानों के अनाज के लिए मंडियां ढूंढ ली हैं. हर जिले के थाने और डीएम के कार्यालय में अनाज को दफना आएंगे, वो स्थान सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है. 


दिल्ली बॉर्डर पर मनाएंगे दीपावली
किसान महापंचायत (Farmers Mahapanchayat) में सभा को संबोधित करने पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों को अमेरिका के किसानों की बातें सुनाई और कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं और आज से ही अपना रुख दिल्ली (Delhi) की ओर कर लें क्योंकि ये लड़ाई लंबी चलने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास 26 नवंबर तक का टाइम है अगर वो हमारी बात मानती है तो ठीक, नहीं तो जो हमारे कच्चे टेंट है उन्हें हम पक्के करने का काम करेंगे और इस बार दीपावली किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही मनाएंगे. 


National Unity Day: वीडियो संदेश में बोले पीएम मोदी- सिर्फ इतिहास में नहीं बल्कि हमारे दिलों में हैं सरदार पटेल


देश की जनता सरकार के खिलाफ है 
राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश के किसान ने अब मैदान तैयार कर लिया है, देश की जनता सरकार के खिलाफ है. राकेश टिकैत ने कहा कि ये बीजेपी वाले हमें भी हिंदू नहीं मानते, हिंदू सिर्फ वो हैं जो नागपुर से सर्टिफिकेट लाए उसे ही ये लोग हिंदू मानते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने भी आरएसएस (RSS) की ट्रेनिंग की है या कर रहा है सिर्फ वही नौकरी में जाएगा.



ये भी पढ़ें:  


Ayodhya Suicide Case: पीएनबी की महिला अधिकारी सुसाइड केस में सामने आया IPS का नाम, ADG बोले- दर्ज हुई FIR