Farmers Protest: केंद्र सरकार ने समिति गठित करने के लिए मांगे नाम, इस पर क्या बोले राकेश टिकैत?
Farmers Protest: केंद्र सरकार ने एमएसपी पर चर्चा के लिए समिति गठित करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से पांच लोगों के नाम मांगे हैं. इसको लेकर राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Farmers Protest: कृषि कानून वापसी बिल पर फैसला आने के बाद भी किसान बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. इसी बीच गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से एबीपी गंगा ने बात की. सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से 5 नाम मांगे हैं. यह 5 नाम कौन से होंगे, इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह हम बैठक में तय करेंगे. सरकार आपसी फूट डलवाने का काम कर रही है. हमें सरकार ने प्रस्ताव नहीं भेजा है ना ही हमारे पास कोई कॉपी है.
सिंधु बॉर्डर से ही मीडिया को जानकारी प्राप्त हुई है, इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. यह बात मीडिया को ही पता है. लेकिन सरकार को पता नहीं है. हमारी बैठक जारी है. आज भी हमारी बैठक है और लगातार हम बैठक कर रहे हैं. गाजीपुर बार्डर पर भी बैठक चल रही है.
राकेश टिकैत बोले- खत्म नहीं होगा आंदोलन
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि एमएसपी एक बड़ा सवाल है. उस पर सरकार बातचीत करें. इसके अलावा, प्रदूषण एक बड़ा मसला है, उस पर बातचीत करे. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष कह रहा था कि एमएसपी चर्चा हो, उस पर हो. राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष ये बिल्कुल ठीक कह रहा है कि एमएसपी पर कानून बने. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि एमएसपी पर कानून बने. उन्होंने ने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)