Rakesh Tikait on Farmers Protest: कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों का आंदोलन खत्म होने की चर्चा जोर पकड़ रही है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान आया है. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है. MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा. 4 दिसंबर को हमारी बैठक है.
बता दें कि संसद में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि संसद के दोनों सदनों ने विवादित कृषि कानूनों को वापस ले लिया. दोनों सदनों में कानूनों को वापस लेने से जुड़ा बिल पारित हो गया. बिल को दोनों सदनों में ध्वनिमत से पारित किया गया. अब बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे.
किसान संगठन केवल एलान से मानने को तैयार नहीं हैं
कृषि कानून की वापसी के बाद किसान संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा या घर वापसी करेंगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. बता दें कि करीब दस दिन पहले पीएम मोदी कृषि कानूनों की वापसी का एलान किया था. जिसके बाद किसान संगठनों ने कहा था कि संसद से बिल वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक हमलोग इंतजार करेंगे. कृषि कानून वापसी के एलान के साथ ही पीएम मोदी एमएसपी कानून के लिए कमिटी बनाने की बात कह चुके हैं लेकिन किसान संगठन केवल एलान से मानने को तैयार नहीं हैं.
किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे या घर लौटने का विकल्प चुनेंगे इसे लेकर बुधवार यानि कि एक दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की महत्वपूर्ण बैठक होगी. हालांकि, राकेश टिकैत जैसे बड़े किसान नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-