Farmers Protest: नोएडा पुलिस को एक बड़ा इनपुट मिला है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि किसानों के धरना प्रदर्शन में कुछ अराजक तत्व घुस रहे हैं जो इस आंदोलन के जरिए अराजकता फैला सकते हैं. जिसके बाद नोएडा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और ऐसे अराजक तत्वों की निगरानी के लिए टीमें लगा दी गई हैं जो इनकी तलाश कर रही है.
फिलहाल पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ अराजकतत्व किसान बनकर किसानों के धरने में पहुँच रहे हैं. जिनका किसान और किसानी से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. पुलिस अब ऐसे लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है जो किसान बनकर आंदोलन में घुसकर अराजकता फैलाना चाहते हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनकी आड़ में अगर कोई अराजकता फैलाना चाहेगा तो उसे कतई छोड़ा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब इस बात की भी निगरानी की जा रही है कि किसानों के बीच में कौन से ऐसे लोग हैं जिनका किसान और किसानी से कोई नाता नहीं है लेकिन उसके बावजूद वह किसान बनकर इस भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं.
अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं किसान
बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने किसानों को दो बार गिरफ्तार कर उनके धरने को खत्म करा चुकी है उसके बावजूद किसान इकट्ठा होकर अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं और उनका कहना है की जबतक हमारी मांगो पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया जाता तब तक हमारा धरना जारी रहेगा.
अराजक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं
इसी बीच जब पुलिस को इस तरह का इनपुट मिला कि किसानों के बीच में कुछ अराजक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं तो पुलिस काफी ज्यादा अलर्ट हो गई है. नोएडा ग्रेटर नोएडा में पुलिस का जो खुफिया तंत्र है उसे सक्रिय कर दिया गया है और साथ ही अधिकारियों ने कई टीम में गठित करके उन अराजकतत्वों पर निगरानी रखने के लिए भी तैनात कर दी है जो किसानों की भीड़ में घुसकर अराजकता फैलाना चाहते हैं.
असम में बीफ पर प्रतिबंध के फैसले पर बोलीं इकरा हसन- अगर सरकारें जीवन में हस्तक्षेप करेंगी तो...