Noida News: अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ पिछले 4 महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक किसानों और प्राधिकरण के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है. यही वजह है कि आज किसान प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए निकले. प्रशासन ने उन्हें नोएडा गेट पर रोक दिया. इसके बाद किसान दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग पर ही बैठ गए और कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं.
जाम से जनता परेशान
यही वजह है कि पिछले एक घण्टे से जाम की वजह से आम जनता परेशान है. वहीं पुलिस प्रशासन भी भारी तादाद में मौजूद है और किसानों को समझाने की कोशिश कर रहा है ताकि जाम खुल सके और आम जनता को राहत मिल सके. नोएडा गेट पर किसान पिछले 1 घण्टे से धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों का कहना है कि वह प्राधिकरण की सीईओ से अपनी मांगों को लेकर बातचीत करना चाहते हैं लेकिन प्रशासन उनके आवास पर जाने नहीं दे रहा है. इसीलिए वे सड़क पर ही बैठ गए हैं.
क्या हैं किसानों की मांगें
किसानों का कहना है कि हमारी 6 मांगें हैं जिनको लेकर हम पिछले 110 दिनों से प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण कई दौर की बातचीत के बावजूद भी अपने वादों पर खरा नहीं उतर रहा है. इसीलिए हम मजबूरी में प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर हम किसानों की मांगों की बात करें तो किसान 10% का विकसित प्लाट, इसके अलावा 64 परसेंट का बढ़ा हुआ मुआवजा, किसानों की आबादी का निस्तारण, गांव में नक्शा नीति समाप्त हो साथ ही आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं हैं.
किसानों ने कहा आज कोई भी जनप्रतिनिधि प्राधिकरण और किसानों के बीच बात करने के लिए सामने नहीं आ रहा है यही वजह है कि प्राधिकरण किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन हम तब तक डटे रहेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं. अब यह प्राधिकरण को सोचना है कि वह कितना वक्त लेगा.
ये भी पढ़ें: