शामली: पूरे देश में आज देशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. जिसके चलते जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठ गए. वहीं, किसानों की मांग है कि वह तीन कृषि कानून पर एमएसपी की गारंटी और ये कानून वापस लिया जाए. वहीं, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने मोदी से रेल चलाने का आह्वान भी किया है. इसी दौरान किसानों ने रेलवे ट्रैक पर डांस भी किया है.


रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठे किसान


आपको बता दें कि, आज पूरे देश में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तीन कृषि कानूनों को लेकर रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान देशव्यापी आंदोलन के रूप में किया जा रहा है. वहीं, जनपद शामली में आज दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में अपना सहयोग देते हुए ट्रैक पर टेंट लगाया है. वहीं, किसान रेलवे ट्रैक पर ही टेंट लगाकर बैठ गए हैं. इसी दौरान किसानों ने डांस भी किया है.


दोबारा करेंगे दिल्ली का घेराव


वहीं, जब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल ख़ाटीयान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे देश में चल रहा है, जिसके चलते तीनों कृषि कानून बिलों को वापस कराने और एमएसपी पर गारंटी देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री को ट्रेन चलानी चाहिए. हमारे इस देश में 15000 ट्रेनें अभी भी रोकी गई हैं. वहीं, पूरे यूपी में 10 लाख से भी ज्यादा किसान हैं, दिल्ली से कभी भी कॉल आ सकती है कि ''दिल्ली चलो", जैसे ही दिल्ली से कॉल आएगी वैसे ही एक बार फिर दोबारा से दिल्ली का घेराव किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


उन्नाव घटना पर एक्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी से मामले की रिपोर्ट तलब की