नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों की नई रणनीति, पुलिस के सामने लाठी-डंडे वाले किसान हुए तैनात
किसान अब दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश के कई जिलों से किसान धीरे-धीरे बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन जो किसान पहुंच रहे हैं उनकी जो तस्वीरें हैं वह चौंकाने वाली है.
नोएडा. दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 दिनों से किसान धरने पर बैठे हुए हैं. शनिवार को सरकार और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत भी होनी है. अगर इस बार वार्तालाप विफल होती है तो किसान अब दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश के कई जिलों से किसान धीरे-धीरे बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन जो किसान पहुंच रहे हैं उनकी जो तस्वीरें हैं वह चौंकाने वाली है.
दरअसल, कुछ किसानों के हाथों में लाठी और डंडे हैं. किसान मूड बनाकर आए हैं कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो वो दिल्ली कूच करेंगे. इस दौरान अगर प्रशासन उन्हें रोकता है या उनके साथ बर्बरता करता है तो वो प्रशासन के साथ दो-दो हाथ करने के लिए भी तैयार है.
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसान लगातार सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. किसानों का साफ कहना है कि अगर प्रशासन के और पुलिस के हाथ में लाठी है तो उनके भी हाथ में लाठी है और अगर प्रशासन ने उनके साथ बर्बरता या लाठीचार्ज करने की कोशिश की तो लाठी का जवाब लाठी से दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: