बलिया: गेहूं क्रय केंद्र तय तारीख से पहले बंद होने पर किसानों का धरना, एसडीएम को बनाया बंधक
बलिया के सोहांव में गेहूं क्रय केंद्र तय तारीख से पहले ही बंद हो गया. नाराज किसानों ने यहां धरना दिया. एसडीएम जब यहां पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया गया.
बलिया. सोहांव विकास खण्ड के दौलतपुर में गेंहू क्रय केंद्र तय तारीख से पहले बंद हो गया है. गेहूं क्रय केंद्र तय तारीख से पहले बंद होने से किसान काफी नाराज भी हैं. नाराज किसानों ने क्रय केंद्र पर धरना दिया और एसडीएम को बंधक बना लिया.
किसानों का कहना है कि हम लोगों ने 20 दिनों से यहां अपना गेहूं लाकर रखा हुआ है. 14 और 15 तारीख तक ही केंद्र खुला और क्रय केंद्र का सचिव यह कह कर लिस्ट बनाकर भाग गया है कि सोमवार को खरीद करेंगे. बाद में सचिव की तरफ से बताया जाता है कि गेहूं पहले से ही खरीद लिया गया है. आप लोग अपना गेहूं लेकर चले जाइए.
गेंहू क्रय केंद्र 15 जून से पहले ही बंद हो जाने पर पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने बताया कि अभी 50 प्रतिशत किसानों के गेंहू की खरीद नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र दो दिन पहले ही बंद कर दिया है. जिसको लेकर आज हमने डीएम को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन देकर गेंहू क्रय करने की अंतिम तिथि 15 तारीख से बढ़ाने की मांग की गई है. किसानों ने क्रय केंद्र की तारीख 15 जुलाई तक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर कल शाम तक सरकार इस पर निर्णय नहीं लेती है तो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर डीएम कार्यालय पर कूच कर जाएंगे.
क्या बोले एसडीएम?
वहीं, एसडीएम ने कहा कि किसानों की मांगे जायज हैं. इनका टोकन जारी हुआ है जिसके बाद किसान अपने गेंहू क्रय केंद्र पर खड़े हैं, लेकिन यहां के प्रभारी कहीं बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: